डिजिटल इंडिया मिशन की संभावनाओं का विहंगावलोकन।
पिछले महीने पूरे एक सप्ताह तक भारत में सब डिजिटल डिजिटल छाया रहा। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Programme) की शुरुआत की गयी। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र की कुछ नामी कम्पनियों ने भी इस मिशन में 4.5 लाख करोड़ रूपये तक निवेश करने की घोषणा की। जिसके कारण न सिर्फ रोजगार के नए अवसर मिलने की उमीद है बल्कि इस अभियान को जन जन के बीच कामयाब बनाने की कोशिश है। लेकिन ऐसे भारत में जहाँ पर आज भी अधिकतर लोग अनपढ़ है, अंधविश्वास के शिकार हैं, लोग अपनी आम जरूरतों तक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे हालात में इस मिशन पर इतनी बड़ी भारी भरकम रकम का निवेश करना क्या हमारे मन में कई सवाल खड़े नहीं करता?
आखिर यह "डिजिटल इंडिया मिशन" (Digital India Programme) है क्या? यह किस प्रकार से आम आदमी के लिए मददगार है? और देश के विकास में कितना सहायक है? आइये नजर डालते हैं, इस मिशन के कुछ पहलुओं पर जिनके आधार पर सरकार यह दावा कर रही है कि डिजिटल इंडिया जन-जन के लिए हितकारी है।
अगर हम आसान से शब्दों में कहें तो डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Programme) कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, नेटवर्किंग डिवाइस, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर का एक ऐसा सुंयक्त डिजिटल प्लेटफार्म है जो एक आम आदमी को सरकारी सेवाओ से सीधा जोड़ता है और उनकी उपलब्धता को, उनकी समस्त जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने जैसी महत्वपूर्ण बातों को बेहतर और आसान बनाता है।
इस मिशन के तहत कुछ ऐसे ही आई.टी. प्रोग्राम्स को शामिल किया गया है जिनको देश के कोने कोने में रह रहे लोगों तक पहुंचाया जा सके। जैसे कि देश के विद्यालयों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ना ताकि वहां ई -लर्निंग मटेरियल को उपलब्ध कराया जा सके एवं शिक्षा प्रणाली को डिजिटल बनाया जा सके। इसी प्रकार कृषि के क्षेत्र में देश के किसान को बीज, फसल, खाद एवं अन्य जानकारियों को उन तक पहुंचना। हालांकि किसानों को इस मिशन का फायदा बहुत कम ही मिलने की उम्मीद है। लेकिन इसके लिए एक दूसरा विकल्प सरकार ने हाल ही में ड़ी.ड़ी. किसान चैनेल के रूप में पेश किया है।
इस मिशन के तहत कुछ ऐसे ही आई.टी. प्रोग्राम्स को शामिल किया गया है जिनको देश के कोने कोने में रह रहे लोगों तक पहुंचाया जा सके। जैसे कि देश के विद्यालयों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ना ताकि वहां ई -लर्निंग मटेरियल को उपलब्ध कराया जा सके एवं शिक्षा प्रणाली को डिजिटल बनाया जा सके। इसी प्रकार कृषि के क्षेत्र में देश के किसान को बीज, फसल, खाद एवं अन्य जानकारियों को उन तक पहुंचना। हालांकि किसानों को इस मिशन का फायदा बहुत कम ही मिलने की उम्मीद है। लेकिन इसके लिए एक दूसरा विकल्प सरकार ने हाल ही में ड़ी.ड़ी. किसान चैनेल के रूप में पेश किया है।
डिजिटल इंडिया से सरकारी कार्यो में पारदर्शिता आने की भी उम्मीद है, जिससे भ्रस्टाचार में थोड़ी कमी आएगी। इस मिशन के तहत सारे देश में जन जन तक इनटरनेट की उपलब्धता को आसान और सस्ता बनाने के लिए ब्रॉडबैंड नेटवर्क का जाल फैलया जाएगा, जिसके लिए नेटवर्किंग डिवाइस एवं डिजिटल हार्डवेयर को खरीदने के लिए बड़ी मात्रा में भारी रकम का निवेश किया गया है। मिशन के तहत अनेक सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले सॉफ्टवेयर एवं मोबाइल एप्स को बनाने में भारी रकम का निवेश है। साथ ही भारत को 100% डिजिटल साक्षर देश बनाने पर भी भरपूर जोर दिया गया है।
यदि हम वर्तमान समय में अपने देश में ऐसा सर्वे करायें कि जिससे हमें सही सही पता चले की हमारे देश की कुल जनसँख्या का कितने प्रतिशत भाग ऐसा है जो डिजिटल साक्षर है मतलब कितने लोगों को इंटरनेट प्रयोग करना आता है, वेब साइट पर उपलब्ध जानकारियों को सही से एक्सेस करना आता है, ऑनलाइन आवेदनों को भरना आता है और साथ ही साथ उनको इसका कितना तकनीकी ज्ञान है? वो सूचना एवं संचार के क्षेत्र में प्रयोग होने वाले तकनीकी शब्दों के अर्थ, तकनीकी उपकरणों, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बारे में कितना जानते हैं?
यदि ऐसा एक सर्वे हो तो हमको पता चलेगा कि अभी हमारे देश की कूल जनसँख्या का लगभग 30% भाग ही ऐसा है जिनको इस बारे में सही सही पता है। ऐसे में डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता के लिए देश के हर एक व्यक्ति को या कहें की देश के 85% से अधिक जनसंख्या को डिजिटल साक्षर बनाना एक कठिन काम है।
यदि ऐसा एक सर्वे हो तो हमको पता चलेगा कि अभी हमारे देश की कूल जनसँख्या का लगभग 30% भाग ही ऐसा है जिनको इस बारे में सही सही पता है। ऐसे में डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता के लिए देश के हर एक व्यक्ति को या कहें की देश के 85% से अधिक जनसंख्या को डिजिटल साक्षर बनाना एक कठिन काम है।
कुल मिलाकर बात यह है कि "डिजिटल इंडिया" योजना तो अच्छी है वर्तमान समय की जरूरत भी है, लेकिन क्या सरकार यह योजना जन जन तक पहुंचा पाएगी? क्या आम आदमी को इसका कोई लाभ मिल पायेगा? क्या सरकारी नुमांइदे पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य करेंगे? या फिर इस योजना में जो उपकरणों कि ख़रीदफरोख्त होगी उसके कारण इसमें शामिल कम्पनियों, सरकारी कर्मचारियों और मंत्रियो के खाते में अप्रतियक्ष रूप से करोडो जमा हो जायेंगे?
पिछली कई सरकारी योजनाओ जैसे कि "कंप्यूटर साक्षारता मिशन" में अक्सर यह देखने को मिला है कि वो अपने कार्य को सही रूप से नहीं करते नतीजन लोगो को प्राइवेट संस्थानों की ओर ही रूख करना पड़ता है। ऐसे में इन योजनाओ के लिए जो लाखो करोडो का बजट पास होता है, उसका फायदा जनता को कम, मंत्री एवं सरकारी कर्मचारियों को ही ज्यादा मिलता है। हाँ इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर यह योजना सही अर्थो में शुरू होती है तो इससे कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं नेटवर्क के क्षेत्र में जानकारी रखने वाले, डिग्री रखने वाले युवकों के लिए अस्थायी और स्थायी रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आने वाले समय में डिजिटल मिशन को सफल बनाने में डेटा साइंस की अहम भूमिका होगी। इसलिए How to Become Data Scientist ? के बारे में जानना उन स्टूडेंट्स के लिए जरुरी है जो डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं।
भले ही डिजिटल इंडिया मिशन योजना सफल हो या न हो लेकिन एक बात तो तय है कि इन योजनाओं की घोषणा करके इनके लिए बजट पास करके सरकार अपने वोट बैंक को बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ने वाली। हम आशा करते हैं कि यह योजना वास्तविक रूप में सफल हो, सही मायनों में सफल हो, आम आदमी बहुत कम खर्च करके डिजिटल साक्षर बन पाये, उसे महंगे प्राइवेट संस्थानों की ओर न जाना पड़े।
Also Read - Components of DBMS
-X-X-X-X-X-
मनोज कुमार युवा एवं उत्साही लेखक हैं तथा 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन' के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं। आप जून 2009 से ब्लॉग जगत में सक्रिय हैं और नियमित रूप से अपने ब्लॉग 'डायनमिक' , 'Computer Science Junction' के द्वारा विज्ञान संचार को मुखर बना रहे हैं। इसके अलावा आपके लेख हिन्दी की सर्वाधिक लोकप्रिय विज्ञान पत्रिका 'साइंटिफिक वर्ल्ड' में भी पढ़े जा सकते हैं।
मित्रो, 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन' की मोबाइल ऐप अब 'Scientific World' के नाम से Google Play Store पर उपलब्ध है। इसे फ्री में Download करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
keywords: Digital India Project in hindi, Digital India Programme in hindi, Innovate for Digital India Challenge in hindi, digital india project in hindi, digital india initiative in hindi, digital india modi in hindi, digital india app in hindi, make in india in hindi, digital india platform in hindi
डिजिटल इंडिया मिशन का अच्छा परिचय दिया है आपने। आभार।
DeleteNice article
DeleteThanks Vinod Sir..
Deleteडिजिटल इण्डिया का सपना देश के युवा ही साकार करेंगे..जानकारी पूर्ण लेख !
DeleteNice
Deleteअच्छा आर्टिकल है
Deleteदेश के विकाश में नया मोड़ लेकर आयेगा डिजिटल इंडिया
अच्छा आर्टिकल है
Deleteदेश के विकाश में नया मोड़ लेकर आयेगा डिजिटल इंडिया
Very good
DeleteVery good
DeleteDigital India Bharat Sarkar ki bahuupyogi aur sarthak pahal hai ! Iska desh ke Vikash me amulhya yogdan rahega !
DeleteAlso Read
DeleteHR Interview questions and answers for fresher