चीन के मशहूर उद्योगिक नगर वूहान में जहां कितने ही मुल्क निवेश को आतुर है गत दिसंबर माह में विषाणुओं के एक समूह (ग्रुप )ने अपना सिर उठाया था...
चीन के मशहूर उद्योगिक नगर वूहान में जहां कितने ही मुल्क निवेश को आतुर है गत दिसंबर माह में विषाणुओं के एक समूह (ग्रुप )ने अपना सिर उठाया था ,तब से लेकर अब तक सैंकड़ों लोग वहां इस विषाणु समहू कोरोना विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। सीवियर एक्यूट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम (सार्स ,SARS )से मिलता जुलता है यह कोरोना विषाणु समूह। पशुओं से हम तक पहुंचा है यह विषाणु। वायरल नमूनिया की वजह बनता है कोरोना विषाणु। ज़ाहिर है किसी भी पीढ़ी का एंटीबीओटिक कारगर नहीं होता है इस पर।
सार्स के बारे में कहा जाता है वह १० फीसद मामलों में प्राणलेवा सिद्ध होता है इसके बारे में अभी ऐसा कोई खुलासा नहीं हुआ है माना जा सकता है यहां MERS (मिडिल ईस्ट रिस्पैरेटरी सिंड्रोम )और सार्स SARS दोनों के बरक्स मोर्टेलिटी रेट (मृत्यु दर )कम है।
तेज़ी से यह चीन के अन्य नगरों में फ़ैल रहा है। अलग -थलग कर दिया गया है इन तमाम नगरों को जिनकी संख्या तेज़ी से बढ़ती प्रतीत होती है।
बिरले ही मामलों में यह विषाणु समहू ज़ूनोटिक(zoonotic) सिद्ध हुआ है यानी इसकी एनिमल्स से हम मनुष्यों को संक्रमण की संभावना कमतर ही रही है।(स्रोत :अमरीकी रोग नियंत्रण एवं बचावी केंद्रों से प्राप्त सूचना , US Centres of diseases control and prevention ).
आम सर्दी जुकाम खांसी की तरह यह ऊपरी श्वसनी क्षेत्र को संक्रमित करता है। नाक से लगातार स्राव का होना (रनिंग नोज़ ),गले में दुखन और चुभन सर दर्द के साथ ज्वर का होना इसके लक्षणों में गिनाये जा सकते हैं। गंभीर मामलों में बदन दर्द और शीत के साथ कपकपी भी दिखलाई दे सकती है। हफ्ता दस दिन तो इसकी लीला चलती ही है। जाते जाते ही जाता है इन्फ्लेमेशन और इंफेक्शन एक बार होने भर की देर है। अलबत्ता लक्षणों की उग्रता को कम किया जा सकता है। गुनगुना पानी सूप आदि पीते रहने और आराम करने से ज्वर नाशी और दर्द नाशी दवाएं डॉक्टर के बताये अनुसार लेते रहने से। सेल्फ लिमिटिंग समझो अन्यथा इसे।
बालकों और बुजुगों के मामले में इंफेक्शन लोवर रिस्पिरेटरी क्षेत्र तक पहुँच सकता है हालांकि अभी बालकों में यह सौभाग्य से दिखलाई नहीं दिया है ।
घातक भी हो सकता है इससे पैदा वायरल न्यूमोनिया या फेफड़ों का विषाणु जन्य संक्रमण। ब्रॉंकाइटिस भी इसके मरीज़ों में देखा जा सकता कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर ।
२०१२ में मर्स के प्रत्येक दस में से तीन मामले प्राणलेवा साबित हुए थे।ऐसे तमाम मामलों में श्वसनी क्षेत्र के लक्षण भी ज्यादा उग्र दिखलाई दिए थे।
सार्स के जहां लक्षण भी और अधिक उग्र थे जिनमें डायरिया भी देखा गया था ,ज्यादा थकान भी और सांस की तकलीफ रिस्पीरेट्री डिस्ट्रेस भी ज्यादा रही थी।फेफड़ों की नन्नी थैलियों में कम या ज्यादा तरल का भराव और उसी अनुपात में रक्त में ऑक्सीजन की कमी दर्ज़ की गई थी जबकि कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ी हुई मिली।शार्ट ब्रेथ तो होना ही था फिर। गुर्दे भी ज़वाब दे गए थे शार्ट नेस आफ ब्रीथ (बे -दमी ,उथली सांस )भी मरीज़ों में खूब नोटिस की गई। उम्र के हिसाब से ०- ५० फीसद तक मामले घातक (प्राण लेवा )सिद्ध हुए थे चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंग्डो में।
शुक्र है वुहान का कोरोना विषाणु अपने प्रभाव में अभी माइल्ड ही माना जा रहा है। इसके लक्षण भी संक्रमण के बाद देर से मुखरित और प्रकटित होते हैं। हलकी कफ (बलगम ,खांसी )की शिकायत मरीज़ों ने कोई हफ्ता भर तक की है संक्रमण के काफी बाद।शार्ट नेस आफ ब्रेथ भी मरीज़ों में मिला है १५ -२० फीसद मामलों में अस्पताली वेंटिलेशन की दरकार आई है।
संक्रमित मरीज़ के पास बैठने उसके खांसने पर बाहर आई बुंदियों में इसकी दबिश होती है। इससे बचना चाहिए इसीलिए मरीज़ को अलग रखा जाता है। मरीज़ के इस्तेमाल में लिए गए रुमाल तौलिए आदि भी इस विषाणु से संसिक्त इन्फेक्टिड मिलेंगे। मरीज़ को छींकते वक्त नाक के आगे कपड़ा रुमाल आदि रखना चाहिए। उसकी ड्रॉप्लेट्स से बचिए यथासम्भव। मरीज़ से दूर से ही राम राम कर लीजिये हाथ मिलाने की औपचारिकता से बचिए यहां तक के उसके स्पर्श किये नलकों टोंटियों से भी बचे रहें। मरीज़ को रूम ह्युमिडिफायर और गर्म पानी से स्नान करने पर राहत मिलेगी। चालीस के पार के लोगों को इस विषाणु से ख़तरा ज्यादा बतलाया जा रहा है। अभी इसका हमला बालकों पे होते नहीं दिखा है।
कोरोना वायरस ग्रुप का मिडिल ईस्ट रिस्पैरेटरी सिंड्रोम(MERS ) जैसा अनुमान है ,जो ऊंटों के मानवीय संपर्क में आने से फैला था. यानी यह ऊंटों से मनुष्यों को अंतरित हुआ था बाद को परस्पर संक्रमणित व्यक्तियों के संपर्कों से।सार्स के बारे में अनुमान है यह एक जंगली बिल्ली प्राणी जैसी प्रजाति (viverridae)से मनुष्यों तक पहुंचा था यह अफ़्रीकी और एशियाई महाद्वीप में इस समूह के वन्य प्राणियों के संग साथ देखी गई हैं ।
वूहान कोरोना विषाणु किन प्राणियों से मनुष्यों तक पहुंचा अभी अनुमेय ही है एक शुरूआती अनुमान समुद्री जीवों से प्राप्त भोजन बतलाया गया है।वहां का गहमागहमी भरा सी फ़ूड मार्केट इसका स्रोत बतलाया गया है जहां चमगादड़ों की भरमार है उनसे हम तक बा रास्ता वहां सरे आम बिकते सर्पों से होता हुआ यह अब मनुष्यों से मनुष्यों में फैलना चाहता है। यूँ
इसे सेल्फ लिमिटिंग इंफेक्शन बतलाया गया जिसका कोई ख़ास इलाज़ या बचावी टीका अभी दूर दूर तक नहीं है।इसलिए इसे हलके में भी न लें। फिर भी यदि लक्षण कॉमन कोल्ड से उग्र प्रकटित हों तो फ़ौरन माहिरों से परामर्श करें।
१९६० के दशक के मध्य में कोरोना वायरस समूह ने अपना सिर पहली मर्तबा उठाया था। इनमें से कुछ को सिर्फ कॉमन कोल्ड जैसी इलनेस की वजह बनते देखा गया तो कई ज़रा ज्यादा गंभीर इलनेस सार्स की भी वजह बने। कुछ मर्स की वजह बने। तब मरीज़ के खांसने के अलावा उसके स्पर्शों से भी यह एक मनुष्य से दूसरे तक पहुंचा था। इस विषाणु की और भी ज्यादा गंभीर स्ट्रेन से पैदा लक्षणों में ठंड के साथ कपकपी बदन दर्द भी इसके लक्षणों के रूप में प्रकटित हुए थे।
कोरोना लातिनी भाषा का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ 'हेलो'(आभा या प्रभामंडा ) या क्राउन होता है। इलेक्त्रोनी माइक्रोस्कोप से इसकी शक्ल ऐसी ही प्रतीत हुई थी।
सीफूड के धंधे से जुड़े व्यवसाइयों में यह इस मर्तबा गत दिसंबर अंत में दिखलाई दिया है समझा जाता है कोरोना संक्रमण मनुष्य से मनुष्य तक बा -मुश्किल ही पहुंचता है इसका मतलब यह नहीं है हम इसके प्रति कोई सावधानी ही न बरतें बचावी उपाय तो करने ही होगें। इलाज़ से हमेशा बेहतर समझा गया है बचाव को। हवाई सफर से पहले या बाद को इसके लक्षण प्रगट होवें तब इनकी न तो अनदेखी ही करें न ही अपने चिकिकत्सक से अपनी आईटिनरी यात्रा कार्यक्रम को छुपाएं। खुलासा करें।
गौर तलब है अब तक कोरोना वायरस की छह स्ट्रेन की जानकारी थी अब इसमें वूहान में मिला सातवां स्ट्रेन भी शामिल हो गया है जिससे पैदा संक्रमण के अब तक चीन अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर १३०० मामले सामने आये हैं (ऑस्ट्रेलिया में एक और उत्तरी अमरीका एक से ज्यादा मामले सामने आये हैं।४१ लोग अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं। भारत में अभी इसका कोई मामला नहीं मिला है लेकिन हवाईसफर का व्यापक फैलाव भारत के लिए भी खतरे पैदा कर सकता है ,वायरल न्यूमोनिया के कोरोना विषाणु से संक्रमित संभावित मामलों की दस्तक से बचाव के लिए हवाई यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व्यवस्था फिलवक्त भारत के हवाई अड्डों पर चाक चौबस्त बतलाई गई है।
At the time, the epidemic’s cause was unknown. However, it was later revealed to be coronavirus.
सार्स के बारे में कहा जाता है वह १० फीसद मामलों में प्राणलेवा सिद्ध होता है इसके बारे में अभी ऐसा कोई खुलासा नहीं हुआ है माना जा सकता है यहां MERS (मिडिल ईस्ट रिस्पैरेटरी सिंड्रोम )और सार्स SARS दोनों के बरक्स मोर्टेलिटी रेट (मृत्यु दर )कम है।
तेज़ी से यह चीन के अन्य नगरों में फ़ैल रहा है। अलग -थलग कर दिया गया है इन तमाम नगरों को जिनकी संख्या तेज़ी से बढ़ती प्रतीत होती है।
बिरले ही मामलों में यह विषाणु समहू ज़ूनोटिक(zoonotic) सिद्ध हुआ है यानी इसकी एनिमल्स से हम मनुष्यों को संक्रमण की संभावना कमतर ही रही है।(स्रोत :अमरीकी रोग नियंत्रण एवं बचावी केंद्रों से प्राप्त सूचना , US Centres of diseases control and prevention ).
आम सर्दी जुकाम खांसी की तरह यह ऊपरी श्वसनी क्षेत्र को संक्रमित करता है। नाक से लगातार स्राव का होना (रनिंग नोज़ ),गले में दुखन और चुभन सर दर्द के साथ ज्वर का होना इसके लक्षणों में गिनाये जा सकते हैं। गंभीर मामलों में बदन दर्द और शीत के साथ कपकपी भी दिखलाई दे सकती है। हफ्ता दस दिन तो इसकी लीला चलती ही है। जाते जाते ही जाता है इन्फ्लेमेशन और इंफेक्शन एक बार होने भर की देर है। अलबत्ता लक्षणों की उग्रता को कम किया जा सकता है। गुनगुना पानी सूप आदि पीते रहने और आराम करने से ज्वर नाशी और दर्द नाशी दवाएं डॉक्टर के बताये अनुसार लेते रहने से। सेल्फ लिमिटिंग समझो अन्यथा इसे।
बालकों और बुजुगों के मामले में इंफेक्शन लोवर रिस्पिरेटरी क्षेत्र तक पहुँच सकता है हालांकि अभी बालकों में यह सौभाग्य से दिखलाई नहीं दिया है ।
घातक भी हो सकता है इससे पैदा वायरल न्यूमोनिया या फेफड़ों का विषाणु जन्य संक्रमण। ब्रॉंकाइटिस भी इसके मरीज़ों में देखा जा सकता कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर ।
२०१२ में मर्स के प्रत्येक दस में से तीन मामले प्राणलेवा साबित हुए थे।ऐसे तमाम मामलों में श्वसनी क्षेत्र के लक्षण भी ज्यादा उग्र दिखलाई दिए थे।
सार्स के जहां लक्षण भी और अधिक उग्र थे जिनमें डायरिया भी देखा गया था ,ज्यादा थकान भी और सांस की तकलीफ रिस्पीरेट्री डिस्ट्रेस भी ज्यादा रही थी।फेफड़ों की नन्नी थैलियों में कम या ज्यादा तरल का भराव और उसी अनुपात में रक्त में ऑक्सीजन की कमी दर्ज़ की गई थी जबकि कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ी हुई मिली।शार्ट ब्रेथ तो होना ही था फिर। गुर्दे भी ज़वाब दे गए थे शार्ट नेस आफ ब्रीथ (बे -दमी ,उथली सांस )भी मरीज़ों में खूब नोटिस की गई। उम्र के हिसाब से ०- ५० फीसद तक मामले घातक (प्राण लेवा )सिद्ध हुए थे चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंग्डो में।
शुक्र है वुहान का कोरोना विषाणु अपने प्रभाव में अभी माइल्ड ही माना जा रहा है। इसके लक्षण भी संक्रमण के बाद देर से मुखरित और प्रकटित होते हैं। हलकी कफ (बलगम ,खांसी )की शिकायत मरीज़ों ने कोई हफ्ता भर तक की है संक्रमण के काफी बाद।शार्ट नेस आफ ब्रेथ भी मरीज़ों में मिला है १५ -२० फीसद मामलों में अस्पताली वेंटिलेशन की दरकार आई है।
संक्रमित मरीज़ के पास बैठने उसके खांसने पर बाहर आई बुंदियों में इसकी दबिश होती है। इससे बचना चाहिए इसीलिए मरीज़ को अलग रखा जाता है। मरीज़ के इस्तेमाल में लिए गए रुमाल तौलिए आदि भी इस विषाणु से संसिक्त इन्फेक्टिड मिलेंगे। मरीज़ को छींकते वक्त नाक के आगे कपड़ा रुमाल आदि रखना चाहिए। उसकी ड्रॉप्लेट्स से बचिए यथासम्भव। मरीज़ से दूर से ही राम राम कर लीजिये हाथ मिलाने की औपचारिकता से बचिए यहां तक के उसके स्पर्श किये नलकों टोंटियों से भी बचे रहें। मरीज़ को रूम ह्युमिडिफायर और गर्म पानी से स्नान करने पर राहत मिलेगी। चालीस के पार के लोगों को इस विषाणु से ख़तरा ज्यादा बतलाया जा रहा है। अभी इसका हमला बालकों पे होते नहीं दिखा है।
कोरोना वायरस ग्रुप का मिडिल ईस्ट रिस्पैरेटरी सिंड्रोम(MERS ) जैसा अनुमान है ,जो ऊंटों के मानवीय संपर्क में आने से फैला था. यानी यह ऊंटों से मनुष्यों को अंतरित हुआ था बाद को परस्पर संक्रमणित व्यक्तियों के संपर्कों से।सार्स के बारे में अनुमान है यह एक जंगली बिल्ली प्राणी जैसी प्रजाति (viverridae)से मनुष्यों तक पहुंचा था यह अफ़्रीकी और एशियाई महाद्वीप में इस समूह के वन्य प्राणियों के संग साथ देखी गई हैं ।
वूहान कोरोना विषाणु किन प्राणियों से मनुष्यों तक पहुंचा अभी अनुमेय ही है एक शुरूआती अनुमान समुद्री जीवों से प्राप्त भोजन बतलाया गया है।वहां का गहमागहमी भरा सी फ़ूड मार्केट इसका स्रोत बतलाया गया है जहां चमगादड़ों की भरमार है उनसे हम तक बा रास्ता वहां सरे आम बिकते सर्पों से होता हुआ यह अब मनुष्यों से मनुष्यों में फैलना चाहता है। यूँ
इसे सेल्फ लिमिटिंग इंफेक्शन बतलाया गया जिसका कोई ख़ास इलाज़ या बचावी टीका अभी दूर दूर तक नहीं है।इसलिए इसे हलके में भी न लें। फिर भी यदि लक्षण कॉमन कोल्ड से उग्र प्रकटित हों तो फ़ौरन माहिरों से परामर्श करें।
१९१ ८ में स्पेनी फ्लू ने दुनिया भर में सिर उठाया था वहीँ कोरोना वायरस के विषय में भी कुछ इसी तरह के कयास लगाए गए हैं । इससे एक आलमी ख़तरा पैदा हो गया है इस बात को नकारना मुश्किल होगा।
१९६० के दशक के मध्य में कोरोना वायरस समूह ने अपना सिर पहली मर्तबा उठाया था। इनमें से कुछ को सिर्फ कॉमन कोल्ड जैसी इलनेस की वजह बनते देखा गया तो कई ज़रा ज्यादा गंभीर इलनेस सार्स की भी वजह बने। कुछ मर्स की वजह बने। तब मरीज़ के खांसने के अलावा उसके स्पर्शों से भी यह एक मनुष्य से दूसरे तक पहुंचा था। इस विषाणु की और भी ज्यादा गंभीर स्ट्रेन से पैदा लक्षणों में ठंड के साथ कपकपी बदन दर्द भी इसके लक्षणों के रूप में प्रकटित हुए थे।
कोरोना लातिनी भाषा का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ 'हेलो'(आभा या प्रभामंडा ) या क्राउन होता है। इलेक्त्रोनी माइक्रोस्कोप से इसकी शक्ल ऐसी ही प्रतीत हुई थी।
सीफूड के धंधे से जुड़े व्यवसाइयों में यह इस मर्तबा गत दिसंबर अंत में दिखलाई दिया है समझा जाता है कोरोना संक्रमण मनुष्य से मनुष्य तक बा -मुश्किल ही पहुंचता है इसका मतलब यह नहीं है हम इसके प्रति कोई सावधानी ही न बरतें बचावी उपाय तो करने ही होगें। इलाज़ से हमेशा बेहतर समझा गया है बचाव को। हवाई सफर से पहले या बाद को इसके लक्षण प्रगट होवें तब इनकी न तो अनदेखी ही करें न ही अपने चिकिकत्सक से अपनी आईटिनरी यात्रा कार्यक्रम को छुपाएं। खुलासा करें।
गौर तलब है अब तक कोरोना वायरस की छह स्ट्रेन की जानकारी थी अब इसमें वूहान में मिला सातवां स्ट्रेन भी शामिल हो गया है जिससे पैदा संक्रमण के अब तक चीन अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर १३०० मामले सामने आये हैं (ऑस्ट्रेलिया में एक और उत्तरी अमरीका एक से ज्यादा मामले सामने आये हैं।४१ लोग अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं। भारत में अभी इसका कोई मामला नहीं मिला है लेकिन हवाईसफर का व्यापक फैलाव भारत के लिए भी खतरे पैदा कर सकता है ,वायरल न्यूमोनिया के कोरोना विषाणु से संक्रमित संभावित मामलों की दस्तक से बचाव के लिए हवाई यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व्यवस्था फिलवक्त भारत के हवाई अड्डों पर चाक चौबस्त बतलाई गई है।
Coronavirus back in China — what you need to know about the virus and its deadly history
Text Size:
New Delhi: Just over a month ago, someone in China’s central Wuhan city complained of pneumonia-like symptoms. It took a probe to know the cause for the illness. It was coronavirus, which has a deadly history in the Asian country.
Wuhan has now seen at least 41 such pneumonia cases, including seven severely ill patients and a death.
On Sunday, the World Health Organization said there is a possibility that a new strain of coronavirus spread through human-to-human transmission, and a wider outbreak remains a concern.
On Thursday, Japan confirmed its first case of the infection from the new strain. This came three days after a Chinese woman was also ordered quarantined in Thailand after contacting the virus, reported Al-Jazeera.
ThePrint takes a quick look at what the virus does, how it has spread this time, and China’s history with it.
What is coronavirus?
According to an NBC News report, coronaviruses are “large family of viruses that was first identified in humans in the mid-1960s”. While some of these viruses cause common cold, others “found in bats, camels and other animals can evolve into more severe illnesses” such as SARS (severe acute respiratory syndrome) and MERS (Middle East respiratory syndrome).
Coughing or sneezing, or touching an infected person can spread the coronavirus. A running nose, headache, cough and fever are some of the common symptoms, according to the report.
US federal agency Center for Disease Control and Prevention says shortness of breath, body aches and chills are associated with more dangerous kinds of coronavirus.
The virus gets its name from the Latin ‘corona’ (halo or crown) as it resembles one when viewed under an electron microscope.
How it spread this time
The present illness does not readily transmit between people, the Wuhan Municipal Health Commission has reportedly said.
The commission said it is a possibility that the infected people caught the virus from animals at a seafood market, where some of the infected patients ran businesses.
In its statement, the WHO said it hasn’t recommended any specific health measures for travellers currently. However, the body encouraged travellers to seek medical attention and share travel history with their healthcare provider in case of any symptoms that are suggestive of respiratory illness either during or after travelling.
China’s history with coronavirus
In 2002, a severe SARS epidemic broke out in Guangdong Province in China. The epidemic reached its peak in the first week of February 2003. Over 8,000 people were infected in 37 countries before the situation was brought under control. Nearly 800 people died.
खोज परिणाम
CNN -A new Chinese coronavirus, a cousin of the SARS virus, has infected hundreds since the outbreak began in Wuhan, China, in December. Scientist Leo Poon, who first decoded the virus, thinks it likely started in an animal and spread to humans.
"What we know is it causes pneumonia and then doesn't respond to antibiotic treatment, which is not surprising, but then in terms of mortality, SARS kills 10% of the individuals," Poon, a virologist at the School of Public Health at The University of Hong Kong, said.
It's not clear how deadly the Wuhan coronavirus will be, but fatality rates are currently lower than both MERS and SARS. Experts stress that it will change as the outbreak develops.
The World Health Organization offered guidance to countries on how they can prepare for it, including how to monitor for the sick and how to treat patients. Here's what you should know about coronaviruses.
What is a coronavirus?
Coronaviruses are a large group of viruses that are common among animals. In rare cases, they are what scientists call zoonotic, meaning they can be transmitted from animals to humans, according to the US Centers for Disease Control and Prevention.
Coronavirus symptoms
The viruses can make people sick, usually with a mild to moderate upper respiratory tract illness, similar to a common cold. Coronavirus symptoms include a runny nose, cough, sore throat, possibly a headache and maybe a fever, which can last for a couple of days.
For those with a weakened immune system, the elderly and the very young, there's a chance the virus could cause a lower, and much more serious, respiratory tract illness like a pneumonia or bronchitis.
There are a handful of human coronaviruses that are known to be deadly.
Middle East respiratory syndrome, also known as the MERS virus, was first reported in the Middle East in 2012 and also causes respiratory problems, but those symptoms are much more severe. Three to four out of every 10 patients infected with MERS died, according to the CDC.
Severe acute respiratory syndrome, also known as SARS, is the other coronavirus that can cause more severe symptoms. First identified in the Guangdong province in southern China, according to the WHO, it causes respiratory problems but can also cause diarrhea, fatigue, shortness of breath, respiratory distress and kidney failure. Depending on the patient's age, the death rate with SARS ranged from 0-50% of the cases, with older people being the most vulnerable.
The Wuhan coronavirus is currently thought to be more mild than SARS and MERS and takes longer to develop symptoms. Patients to date have typically experienced a mild cough for a week followed by shortness of breath, causing them to visit the hospital, explains Peter Horby, professor of emerging infectious diseases and global health at the University of Oxford. So far, around 15% to 20% of cases have become severe, requiring, for example, ventilation in the hospital.
How it spreads
Viruses can spread from human contact with animals. Scientists think MERS started in camels, according to the WHO. With SARS, scientists suspected civet cats were to blame. Officials do not yet know what animal may have caused the current outbreak in Wuhan.
When it comes to human-to-human transmission of the viruses, often it happens when someone comes into contact with an infected person's secretions, such as droplets in a cough.
Depending on how virulent the virus is, a cough, sneeze or handshake could cause exposure. The virus can also be transmitted by touching something an infected person has touched and then touching your mouth, nose or eyes. Caregivers can sometimes be exposed by handling a patient's waste, according to the CDC.
Human-to-human transmission has been confirmed for the Wuhan coronavirus, but experts are now trying to understand who is transmitting it most, who is at most risk and whether transmission is occurring mostly in hospitals or in the community. SARS and MERS were largely transmitted inside hospitals, Horby said. Some people are also considered to be "superspreaders."
Who is affected?
MERS, SARS and the Wuhan coronavirus appear to cause more severe disease in older people, though uncertainty remains around the latest outbreak. Of the cases of Wuhan coronavirus reported so far, none are yet confirmed to be among children, Horby said. The average age is people 40 or over, he said.
Coronavirus treatment
There is no specific treatment, but research is underway. Most of the time, symptoms will go away on their own and experts advise seeking care early. If symptoms feel worse than a standard cold, see your doctor.
Doctors can relieve symptoms by prescribing a pain or fever medication. The CDC says a room humidifier or a hot shower can help with a sore throat or cough.
Drink plenty of fluids, get rest and sleep as much as possible.
Should you worry about the Wuhan coronavirus?
The Wuhan coronavirus fatality rate is lower than for SARS and MERS, but still comparable to the 1918 Spanish flu pandemic, explains Neil Ferguson, professor of mathematical biology at Imperial College London.
"It is a significant concern, globally," Ferguson says, noting that we don't fully understand the severity.
Ferguson believes the fatality rate is likely to be lower due to an "iceberg" of milder cases we are yet to find, but he highlights that novel viruses spread much faster through a population.
How can you can prevent it?
There is no vaccine to protect against this family of viruses, at least not yet. Trials for a MERS vaccine are underway. The US National Institutes of Health is working on a vaccine against the new virus, but it will be months until clinical trials get underway and more than a year until it might become available.
You may be able to reduce your risk of infection by avoiding people who are sick. Try to avoid touching your eyes, nose and mouth. Wash your hands often with soap and water and for at least 20 seconds.
Awareness is key. If you are sick and have reason to believe it may be the Wuhan coronavirus due to travel to the region or coming into contact with someone who has been there, you should let a health care provider know and seek treatment early.
Cover your mouth and nose when you cough or sneeze, and disinfect the objects and surfaces you touch.
If traveling to China, be aware of symptoms and avoid live animal markets, which is where the latest outbreak began in Wuhan.
Coronavirus and pregnancy
In pregnant women, the more severe versions of MERS and SARS coronaviruses can be serious. There are cases in which a woman infected with MERS had a stillbirth, a 2014 study showed.
SARS-associated illnesses were linked to cases of spontaneous abortion, maternal death and critical maternal illness, a 2004 study found.
Coronavirus and cats, dogs and other animals
Pets can catch coronaviruses and the infections can become severe. Sometimes the viruses can lead to deadly diseases. One can cause feline infectious peritonitis in cats and something called a pantropic canine coronavirus can infect cats and dogs, according to a 2011 study.
Cats can catch SARS, but none of the infected cats developed symptoms, according to the study. The feline coronavirus typically is asymptomatic, but can cause mild diarrhea. Feline infectious peritonitis, or FIP, can cause flu-like symptoms for a cat, but can also be more serious for cats and can cause organ failure, but it is not contagious and will not spread from animal to animal or person to person.
Pantropic canine coronavirus that can impact cats and dogs can be fatal to dogs, studies show.
These particular dog and cat viruses don't seem to spread to humans.
COMMENTS