Risk factors ;complications : Rheumatic Arthritis (Hindi) उल्लेखित बातें इस रोग के खतरे के वजन या जोखिम को बढ़ा सकती हैं : (१)लैंग...
Risk factors ;complications : Rheumatic Arthritis (Hindi)
उल्लेखित बातें इस रोग के खतरे के वजन या जोखिम को बढ़ा सकती हैं :
(१)लैंगिक वैभिन्न्य :औरतों के लिए इस रोग का जोखिम अपेक्षाकृत मर्दों से ज्यादा रहता है
(२ )यूं वयक्ति कभी भी इस लोग से असरग्रस्त हो सकता है लेकिन आम तौर पर इसका जोखिम ४० से ६० साला आयुवर्ग के लिए बना रहता है ,साठ से ऊपर तो फिर खुला खेल फरुख्खाबादी है अन्य रोगों के लिए भी
(३ )परिवारों में चलने वाला रोग है यह परिवारों में इसका पूर्ववृतान्त होने से अन्य सदस्यों के लिए इसका जोखिम बढ़ जाता है
(४ )सिगरेट पीने की लत खासतौर से तब इसके खतरे को बढ़ा देती है जब आपकी जीनोम संरचना कुछ ख़ास जीन समूहों से युक्त रही आई हो यानी आपकी आनुवंशिक बुनावट भी रोग की संभावनाओं की एक वजह बनती हो ,जीवन इकाइयों का एक समूह जो इसके लिए उत्तरदाई माना जाता हो ,आप लिए हुए हों।
(५ )माहौल और आपके वर्क प्लेस की पर्यावरणी परिश्थितियां आपका उद्योग धंधा भी इसके खतरे को बढ़ाने वाला कुछ मामलों में यथा एस्बेस्टोस उद्योग और सिलिका धूल से घिरे रहने वाला काम .
विश्वउद्योग केंद्र पर हुए हमले के फ़ौरन बाद जिन कर्मचारियों ने पीड़ित लोगों को धूल और धुऐं से निकाला था उनके इस रोग से ग्रस्त होने का जोखिम बढ़ा हुआ बतलाया गया है भोपाल गैस एवं ऐसी ही अनेक त्रासदियां सहज अनुमेय है ऐसा ही करती होंगी।
(६)मोटापा भी इसके खतरे के वजन को बढ़ाने वाला समझा गया है खासकर ५५ साला या इससे ऊपर आयुवर्ग की उन महिलाओं में जिनमें इसके रोग के होने की पुष्टि हुई है।
रोग का पेचीलापन
(१ )रुमेटिक आर्थराइटिस से असरग्रस्त लोगों में यह रोग और इसमें काम में ली जाने वाली कुछ दवाएं ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थियों का एक रोग जिसमें अस्थिक्षय और हड्डियों के कमज़ोर होते जाने से कालान्तर में अस्थियां भुरभुरी ब्रिटिल होने लगती हैं आसानी से उठते बैठते भी टूटने लगतीं हैं )का जोखिम पैदा कर देती हैं।
(२ )रूमेटोइड गोलाकार गांठें खुरदरी (rheumatoid nodules )-जहां जहां प्रेशर पॉइंट्स हैं यथा कुहनियां वहां ये टिशू बम्प्स जो ऊतकों के ही गुमड़ा या उभार होते हैं प्रकट हो सकते हैं।
(३ )आँखों और हलक (मुख )का सूखना ,आँखों से कुदरती तरल का कम होना (Dry eyes and mouth ):People who have rheumatoid arthritis are much more likely to experience Sjogren's syndrome, a disorder that decreases the amount of moisture in your eyes and mouth.
स्जोग्रेंस सिंड्रोम एक ऑटोइम्यून डिसॉर्डर है जिसमें हमारा रोग रोधी तंत्र लार और आंसू बनाने वाली कोशिकाओं पर ही हमला करने लगता है इसे कभी कभार ड्राई -आई और ड्राई माउथ सिंड्रोम या शुष्क आँख -मुख- संलक्षण भी कह दिया जाता है।चालीस साल से ऊपर की महिलाओं के लिए इस संलक्षण का जोखिम बन जाता है।
इस संलक्षण में मुख -आँख के अलावा श्वसनमार्गक्षेत्र इंफेक्शन या संक्रमण से असरग्रस्त होता है। अलावा इसके अन्य ग्रंथियां ,शरीर के अन्य ऊतक इन्फ्लेम होकर दुखन सूजन जलन का शिकार भी हो सकते हैं।
Sjogren’s syndrome, otherwise known as dry eye or dry mouth syndrome, is an autoimmune condition in which the immune system mistakenly attacks the cells responsible for producing tears and saliva. Women over the age of forty are most at risk. Symptoms may include infections of the mouth, eyes, and breathing passages, as well as inflammation of the glands and other tissues in the body. Here are several indications Sjogren’s syndrome might be more than just dry eyes and mouth.
(४ )यहां इस रोग से ग्रस्त होने पर स्वयं रोग और साथ -साथ उसमें प्रयुक्त कुछ दवाएं भी हमारे रोगों से जूझने वाले कुदरती तंत्र को कमज़ोर करने लगतीं हैं इसका नतीजा यह होता है शरीर संक्रमणों के प्रति अरक्षित डिफेन्स लेस हो जाता है कोई सीमा सुरक्षा प्रहरी नहीं है यहां।
(५ )आपके शरीर का विशेष और असामान्य रचाव -एब्नार्मल बॉडी कम्पोज़िशन मायने रखती है :कुल अनुपात आपके शरीर में चर्बी (फैट )और लीनमॉस(मसल मॉस )कितना है इसे वैसे भी आजकल सेहत का ज्यादा भरोसेमंद माप या संकेत माना जाता है। जिन लोगों में यह अनुपात ऊंचा रहता है उनके लिए रोग का जोखिम ज्यादा रहता है।
यह असामान्य रचाव कद -काठी का उन लोगों में भी देखा जाता है जिनका बॉडीमॉसइंडेक्स (BMI )आयु और लिंग के अनुरूप सामान्य माना जाता है। इसलिए अब ज्यादातर फिज़िकल जांच में फिटनेस का बेहतर पैमाना फ़ैट और लीन मॉस अनुपात को ही माना जाता है। प्रतिरक्षा सेवाओं में इसे ही तरजीह दी जा रही है वार्षिक स्वास्थ्य जांच में।
(६ )Carpal tunnel syndrome :यदि रुमेटिक आर्थराइटिस से ग्रस्त व्यक्ति की कलाइयां असरग्रस्त हुईं तब कलाइयों का इन्फ्लेमेशन (सूजन ,जलन ,संक्रमण )उस नस पर दाब बढ़ा सकता है जो हाथों और उंगलियों के संचालन में विधाई भूमिका निभाती है। नतीजा होता है उल्लेखित सिंड्रोम के लक्षणों का प्राकट्य।
Carpal tunnel syndrome is a painful condition affecting the hands and arms where sensations like numbness and tingling are experienced among other symptoms. The condition is triggered by excess pressure on the median nerve in the wrist and can be caused by the anatomy of the wrist, patterns of hand use and certain underlying health problems.
(७)रुमेटिक आर्थराइटिस और दिल से जुड़ी समस्याएँ :
इस रोग में धमनियों के लोच खोकर कठोर पड़ने और धमनी अवरोध, ब्लॉकेड आफ आर्टरीज़ के खतरे बढ़ जाते हैं। उस सैक या थैली में भी इन्फ्लेमेशन हो सकता है जिसमें हृद पेशी रहती है।
(७ )फेफड़ों के ऊतकों के इन्फ्लेम होने के साथ -साथ स्कारिंग का भी यानी ,विक्षत होने का ख़तरा भी बना रहता है।नतीज़तन कालान्तर में शोर्टनेस आफ ब्रेथ का ख़तरा लगातार बढ़ता जाता है.सांस ठीक से लेने में दिक्कत ,सांस लेना दूभर और विक्षोभकारी लगना शोर्टनेस आफ ब्रेथ ही है।
(८ )रक्त कैंसर का एक पूरा समूह ही होता है जिसे कुलमिलाकर ग्रुप आफ ब्लड कैंसरस कह दिया जाता है -लसीका -तंत्र से सम्बन्ध रखता है यह कैंसर समूह। मानव शरीर में स्वेतरक्त कोशिकाओं वाला एक रंगहीन द्रव (तरल ) होता है जो इंफेक्शन (संक्रमण )को फैलने से रोकने की भूमिका में रहता है। इसे ही लसिका या लिम्फ (lymph )कहा जाता है -लसिका सम्बन्धी तंत्र ही लिम्फेटिक सिस्टम कहलाता है।
Lymph is a colorless liquid containing white blood cells that cleans the inside of our body and helps to prevent infections from spreading .
Shortness of breath, also known as dyspnea, is a feeling like one cannot breathe well enough.
इस रोग में धमनियों के लोच खोकर कठोर पड़ने और धमनी अवरोध, ब्लॉकेड आफ आर्टरीज़ के खतरे बढ़ जाते हैं। उस सैक या थैली में भी इन्फ्लेमेशन हो सकता है जिसमें हृद पेशी रहती है।
(७ )फेफड़ों के ऊतकों के इन्फ्लेम होने के साथ -साथ स्कारिंग का भी यानी ,विक्षत होने का ख़तरा भी बना रहता है।नतीज़तन कालान्तर में शोर्टनेस आफ ब्रेथ का ख़तरा लगातार बढ़ता जाता है.सांस ठीक से लेने में दिक्कत ,सांस लेना दूभर और विक्षोभकारी लगना शोर्टनेस आफ ब्रेथ ही है।
(८ )रक्त कैंसर का एक पूरा समूह ही होता है जिसे कुलमिलाकर ग्रुप आफ ब्लड कैंसरस कह दिया जाता है -लसीका -तंत्र से सम्बन्ध रखता है यह कैंसर समूह। मानव शरीर में स्वेतरक्त कोशिकाओं वाला एक रंगहीन द्रव (तरल ) होता है जो इंफेक्शन (संक्रमण )को फैलने से रोकने की भूमिका में रहता है। इसे ही लसिका या लिम्फ (lymph )कहा जाता है -लसिका सम्बन्धी तंत्र ही लिम्फेटिक सिस्टम कहलाता है।
Lymph is a colorless liquid containing white blood cells that cleans the inside of our body and helps to prevent infections from spreading .
Shortness of breath, also known as dyspnea, is a feeling like one cannot breathe well enough.
सन्दर्भ -सामिग्री :
(१ )http://healthprep.com/conditions/sjogrens-syndrome-5-indications-it-could-be-more-serious/?utm_source=bing-search&utm_medium=referral&utm_term=sjo
(२ )
Factors that may increase your risk of rheumatoid arthritis include:
- Your sex. Women are more likely than men to develop rheumatoid arthritis.
- Age. Rheumatoid arthritis can occur at any age, but it most commonly begins between the ages of 40 and 60.
- Family history. If a member of your family has rheumatoid arthritis, you may have an increased risk of the disease.
- Smoking. Cigarette smoking increases your risk of developing rheumatoid arthritis, particularly if you have a genetic predisposition for developing the disease. Smoking also appears to be associated with greater disease severity.
- Environmental exposures. Although uncertain and poorly understood, some exposures such as asbestos or silica may increase the risk for developing rheumatoid arthritis. Emergency workers exposed to dust from the collapse of the World Trade Center are at higher risk of autoimmune diseases such as rheumatoid arthritis.
- Obesity. People who are overweight or obese appear to be at somewhat higher risk of developing rheumatoid arthritis, especially in women diagnosed with the disease when they were 55 or younger.
Complications
Rheumatoid arthritis increases your risk of developing:
- Osteoporosis. Rheumatoid arthritis itself, along with some medications used for treating rheumatoid arthritis, can increase your risk of osteoporosis — a condition that weakens your bones and makes them more prone to fracture.
- Rheumatoid nodules. These firm bumps of tissue most commonly form around pressure points, such as the elbows. However, these nodules can form anywhere in the body, including the lungs.
- Dry eyes and mouth. People who have rheumatoid arthritis are much more likely to experience Sjogren's syndrome, a disorder that decreases the amount of moisture in your eyes and mouth.
- Infections. The disease itself and many of the medications used to combat rheumatoid arthritis can impair the immune system, leading to increased infections.
- Abnormal body composition. The proportion of fat compared to lean mass is often higher in people who have rheumatoid arthritis, even in people who have a normal body mass index (BMI).
- Carpal tunnel syndrome. If rheumatoid arthritis affects your wrists, the inflammation can compress the nerve that serves most of your hand and fingers.
- Heart problems. Rheumatoid arthritis can increase your risk of hardened and blocked arteries, as well as inflammation of the sac that encloses your heart.
- Lung disease. People with rheumatoid arthritis have an increased risk of inflammation and scarring of the lung tissues, which can lead to progressive
- shortness of breath.
- Lymphoma. Rheumatoid arthritis increases the risk of lymphoma, a group of blood cancers that develop in the lymph system.
सन्दर्भ -सामिग्री :
(१ )http://rawarrior.com/what-causes-rheumatoid-arthritis-to-trigger/
(२ )https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/rheumatoid-arthritis/symptoms-causes/syc-20353648
(३ )https://www.webmd.com/rheumatoid-arthritis/ss/slideshow-ra-overview(Please see this links ,it shows RA in pictures).
Nice info.
ReplyDelete